Site icon Hindi Dynamite News

Earthquake in Odisha: ओडिशा में भूकंप के झटके, लोगों में फैली दहशत; इन जिलों में भी दिखा असर

मंगलवार सुबह ओडिशा के विभिन्न जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Earthquake in Odisha: ओडिशा में भूकंप के झटके, लोगों में फैली दहशत; इन जिलों में भी दिखा असर

ओडिशा: आज सुबह यानी मंगलावर को ओडिशा के विभिन्न जिलों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर आया यह भूकंप मुख्य रूप से राज्य की राजधानी भुवनेश्वर, पुरी, पारादीप, बारीपदा, संबलपुर, अनुगुल, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर और बालेश्वर में महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई, जिसका केंद्र बंगाल की खाड़ी में था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, ओडिशा में सुबह आए इस भूकंप के झटके ने लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया। लोग दहशत में आकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। हालांकि, इस भूकंप से अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं आई है। आईएमडी सूचना के अनुसार, भूकंप का केंद्र पुरी से 286 किमी और बरहमपुर से 394 किमी तथा भुवनेश्वर से 297 किमी की दूरी पर था। भूकंप का अक्षांश 19.52° उत्तर और देशांतर 88.55° पूर्व में दर्ज किया गया। 

समुद्र के अंदर उत्तर दिशा में स्थित भूकंप के कारण जमीनी सतह पर झटके कम महसूस हुए, लेकिन समुद्र के किनारे रहने वाले लोगों में भय का माहौल बन गया। बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे इसकी तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

भूकंप विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में भूकंप आना एक सामान्य घटना है, लेकिन इस प्रकार की घटनाओं के दौरान प्रशासन की तत्परता महत्वपूर्ण होती है।  
 

Exit mobile version