Site icon Hindi Dynamite News

Earthquake: गुजरात के कच्छ में कांपी धरती, जानिए भूकंप की तीव्रता

गुजरात के कच्छ जिले में बृहस्पतिवार सुबह रिक्टर पैमाने पर चार तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Earthquake: गुजरात के कच्छ में कांपी धरती, जानिए भूकंप की तीव्रता

अहमदाबाद:  गुजरात के कच्छ जिले में बृहस्पतिवार सुबह रिक्टर पैमाने पर चार तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गांधीनगर में भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप सुबह आठ बजकर छह मिनट पर आया।

यह भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा बजट दो फरवरी को होगा पेश

उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र भारत-पाकिस्तान सीमा के पास कच्छ जिले के खावड़ा शहर से 30 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में 15.2 किलोमीटर की गहराई पर था।

जिला अधिकारियों ने बताया कि कच्छ में किसी भी इलाके से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

कच्छ में 28 जनवरी को भी चार तीव्रता का भूकंप आया था।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में 50 IAS अफसरों के तबादले, देखिए पूरी सूची

कच्छ जिला 'उच्च जोखिम' वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और इस क्षेत्र में कम तीव्रता के झटके नियमित रूप से आते हैं।

कच्छ को 2001 में एक बड़े भूकंप ने हिलाकर रख दिया था जिससे कई कस्बे और गांव प्रभावित हुए थे। इसमें लगभग 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख घायल लोग घायल हुए थे।

Exit mobile version