Site icon Hindi Dynamite News

यूपीएससी कॉन्क्लेव: सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका

पहली बार राजधानी दिल्ली में आईएएस के परीक्षा की तैयारी से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ लगने जा रहा है। 'डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कान्क्लेव-2018' का आयोजन 25 फरवरी को सुबह 10 बजे दिल्ली चिड़ियाघर में होगा। इसमें आप देश के जाने-माने आईएएस और आईपीएस अफसरों से आपके मन उठने वाले प्री, मेंस और इंटरव्यू से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। तो क्या आप तैयार हैं?
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार आयोजित होने वाले अपने तरह के खास कार्यक्रम ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2018’  में शामिल होने वाले युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिये देश के कई सीनियर आईएएस और आईपीएस अफसर दिल्ली पहुंचने वाले हैं।

आमंत्रण पत्र

 

देश के जाने-माने आईएएस और आईपीएस हैं प्रमुख स्पीकर्स

रविवार, 25 फरवरी 2018 को सुबह 10.30 बजे दिल्ली चिड़ियाघर में आयोजित होने वाले इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में 1982 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी और वर्तमान में भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय में सचिव डॉक्टर अरूणा शर्मा, 1990 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी और वर्तमान में कोलकाता में तैनात फूड एवं सप्लाई विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार अग्रवाल, 1996 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश तथा यूपी कैडर के 2012 बैच के युवा आईएएस और वर्तमान में मुजफ्फर नगर के मुख्य विकास अधिकारी अंकित अग्रवाल इस कान्क्लेव में देश भर से जुटने वाले छात्र-छात्राओं के सवालों का जबाव देंगे। 

यह भी पढ़ें: सिविल सेवा परीक्षा की कैसे करें तैयारी? जानिये डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव-2018 में 

देश के कई युवा आईएएस टॉपर भी रहेंगे कान्क्लेव में

इनके अलावा देश के कई अन्य युवा आईएएस टॉपर भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। जिनके नाम डाइनामाइट न्यूज़ पर जल्द घोषित किये जायेंगे। ये सभी वक्ता युवाओं के मन में उठने वाले सवालों के जवाब देंगे कि कैसे यूपीएससी-सिविल सर्विस परीक्षा के प्री, मेंस औऱ इंटरव्यू में सफलता पायी जा सकती है। किन विषयों से पढ़ाई की जाये? कितनी देर पढ़ा जाये? क्या कोचिंग वाकई अनिवार्य होनी चाहिये?

Caption

 

एक मुलाक़ात के एंकर मनोज टिबड़ेवाल आकाश करेंगे कान्क्लेव को होस्ट

इस कान्क्लेव को आईएएस टॉपर्स के चर्चित इंटरव्यू बेस्ड टॉक शो 'एक मुलाक़ात' के एंकर और डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश होस्ट करेंगे।

छात्र-छात्राओं के लिए मील का पत्थर 

इस कॉन्क्लेव को सिविल सर्विस के व्यापक व विस्तारित रूप को देखते हुए डिजाइन किया गया है, जिसमें मौजूदा समय में तैयारी करने और परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के अलावा वे छात्र भी इसका फायदा उठा सकते हैं जो कुछ सालों बाद सिविल परीक्षा में बैठने का सपना देख रहे हैं। यह कॉन्क्लेव कई मायनों में हर युवा व छात्र के जीवन में एक मील का पत्थर साबित होगा। 

Exit mobile version