महराजगंजः डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर एक बार फिर से सामने आया है। ईओ वीरेन्द्र कुमार राव को नौतनवा सहित जिले की पांच नगर पालिका और नगर पंचायत का चार्ज सौंपा गया था लेकिन अब उन्हें डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद शासन ने 4 जगहों के चार्ज से हटा दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ ने 8 जनवरी को ईओ वीरेन्द्र कुमार राव के बारे में एक खबर प्रकाशित की थी.. महराजगंजः कमीशन का खेल, एक ईओ को पांच जगह का चार्ज, सवालों के घेरे में जिले की प्रशासनिक व्यवस्था।
डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर पर लखनऊ में हड़कंप मचा और शासन ने इसे बेहद गंभीर मामला मानते हुए राव से 4 जगहों का चार्ज छीन लिया है। वीरेन्द्र के पास पांच जगहों का चार्ज था, जिसमें नौतनवा नगर पालिका, आनंदनगर, सोनौली, महराजगंज और निचलौल शामिल है लेकिन वीरेन्द्र अब सिर्फ नौतनवां के ही ईओ रहेंगे बाकि जगहों का चार्ज संबंधित एसडीएम को मिलेगा।

