पहिया टूटने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिरी पिकप, जुटी भारी भीड़, उड़ गए वाहन के परख्च्चे

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज-फरेंदा मार्ग पर कोमल चौराहे के बगौली गांव के समीप सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 June 2024, 12:43 PM IST

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज-फरेंदा मार्ग पर कोमल चौराहे के बगौली गांव के समीप सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया। एक पिकप जीप यू पी 41 टी 5185 तेज रफ्तार से बृजमनगंज से फरेंदा के तरफ जा रही थी कि तभी बीच रास्ते में उसका पिछला पहिया टूटकर निकल गया।

उक्त वाहन की काफी स्पीड होने के कारण चारों तरफ तेज चक्कर काटकर काफी तेज़ गति से सड़क किनारे गड्ढे में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग से उस समय सड़क पर कोई गाड़ी व सवारी वहां से नहीं गुजर रही थी, नहीं तो बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हो गए होते। हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। 

किसी प्रकार का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

Published : 
  • 3 June 2024, 12:43 PM IST