Site icon Hindi Dynamite News

नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटककर घुघली पहुंचा खूंखार गौर, कई किसानों को बनाया शिकार, एक की मौत

नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटककर आए गौर ने घुघली थाना क्षेत्र में उत्पात मचाया कई किसान घायल हुए हैं। एक किसान की मौत भी हो गई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटककर घुघली पहुंचा खूंखार गौर, कई किसानों को बनाया शिकार, एक की मौत

पुरैना (महराजगंज): नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटककर आए गौर ने घुघली थाना क्षेत्र में उत्पात मचाया।

गौर के हमले में कई किसान घायल हो गए हैं तो वहीं एक किसान की गौर के हमले से मौत भी हो गई है। मृतक किसान की पहचान कोतवाली क्षेत्र के करमहा निवासी खुद्दी प्रजापति (56) के रूप में हुई है।

जो घुघली थाना क्षेत्र के पिपरिया  में अपने नेवासा गांव से कर्महा में गेहूं की कटाई करने गए थे जहां गौर के हमले में उनकी मौत हुई है।

इसके अलावा दो ग्रामीण खूंखार गौर के हमले से गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

खूंखार जानवर गौर घुघली थाना क्षेत्र के पिपरा मुंडेरी और बरवा चमैनिया गांव के सिवान में देखा गया है।

वन विभाग की टीम खूंखार जानवर के रेस्क्यू की तैयारी में जुट गई है। गौर के हमले में किसान की मौत के बाद घुघली थाना क्षेत्र के विभिन्न गावों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग खेतों की तरफ जाने से डर रहे हैं।

सूत्रों की मानें  तो गौर जानवर महाराजगंज के सोहगीबरवा में नहीं पाए जाते हैं।

यह गौर जानवर नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटककर महाराजगंज पहुंचा है।

Exit mobile version