लखनऊ: जहां एक तरफ रेजीडेन्ट डॉक्टर कोलकत्ता कांड को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं लोहिया संस्थान के रेजीडेन्ट डॉक्टर प्रदर्शन के बाद मारपीट कर रहे हैं। लोहिया संस्थान का एक रेजीडेन्ट डॉक्टर लोहिया अस्पताल के सामने बने अरविंद जनरल स्टोर पर डियो लेने गया था। इस दौरान वो अपने ऊपर डियो छिड़कने लगा।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: नहर में 4 साल की बच्ची की लाश मिलने से मची सनसनी, दो दिन पहले हुई थी गायब
जिसका दुकानदार ने विरोध किया। विरोध से नाराज रेजीडेन्ट डॉक्टर ने अपने साथियों को बुला लिया। जिसके बाद आए साथियों ने दुकान में घुसकर कर्मचारी के साथ मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ भी की।
दुकानदार रंजीत यादव का कहना है की करीब 2 दर्जन लड़के एक दम से दुकान में घुसे और मारपीट करने लगे। साथ ही जाते समय दुकान से सामान भी उठा ले गए। वहीं व्यापारी नेता के एस त्रिपाठी का कहना है की हम इन रेजीडेन्ट डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर कराएंगे और निदेशक से इनको निष्कासित करने की मांग करेंगे।