Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: गिरफ्तार किये गये राजेश यादव का डाइनामाइट न्यूज़ पर बयान, पुलिस की एकतरफा कार्यवाही से गांव में तनाव का माहौल

कल की वोटिंग से पहले सदर ब्लाक के बांसपार बैजौली गांव में जबरदस्त तनाव का माहौल है। भाजपा नेताओं के दबाव में पुलिस की एकतरफा कार्यवाही से ग्रामीण बुरी तरह भड़के हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: गिरफ्तार किये गये राजेश यादव का डाइनामाइट न्यूज़ पर बयान, पुलिस की एकतरफा कार्यवाही से गांव में तनाव का माहौल

महराजगंज: कल की वोटिंग से पहले सदर ब्लाक के बांसपार बैजौली गांव में जबरदस्त तनाव का माहौल है।

पंचायत चुनाव के मतदान से चंद घंटो पहले कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व ग्राम प्रधान राजेश यादव की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों में भारी गुस्सा है।

गांव में भाजपा नेता विजय पटेल और सपा नेता राजेश यादव के परिवार के बीच आमने सामने का मुकाबला है।

 

ग्रामीणों का आरोप है कि खुलेआम गांव में विजय पटेल शराब, साड़ी व दारु बांट रहे हैं लेकिन पुलिस वाले सूचना दिये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं उल्टे भाजपा नेताओं के दबाव में राजेश यादव को कोतवाली पुलिस ने जबरदस्ती बिना वजह गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: पूर्व ग्राम प्रधान राजेश यादव की गिरफ्तारी से भड़के ग्रामीण, कोतवाली में भारी हंगामा, नारेबाज़ी 

इसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कोतवाली को घेर कर जबरदस्त हंगामा और नारेबाजी की।

Exit mobile version