Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: महराजगंज जिले में मनरेगा के नाम पर 38 लाख का घोटाला, बिना काम कराये करा लिया भुगतान लेकिन भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्यवाही नहीं

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत 38 लाख रुपए से ज्यादा का घोटाला महराजगंज जिले में सामने आया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: महराजगंज जिले में मनरेगा के नाम पर 38 लाख का घोटाला, बिना काम कराये करा लिया भुगतान लेकिन भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्यवाही नहीं

महराजगंज: सरकारी धन की महराजगंज जिले में लूट मची है। जिम्मेदार जमकर सरकारी धन पर डाका डाल रहे हैं और कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति। 

ऐसा ही एक ज्वलंत मामला सामने आया है सदर ब्लाक के तरकुलवां गांव का।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक पोखरी पर काम दिखाकर 38 लाख रुपये का भुगतान करा लिया गया लेकिन मौके पर कोई काम हुआ ही नहीं है।

सरकारी धन पर डकैती को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया कि किसी को शक ही नहीं हो। 

जांच टीम पर उठे सवाल, चार महीने तक शुरु ही नहीं की जांच
सीडीओ के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया। जांच टीम में उपायुक्त स्वत: रोजगार राकेश कुमार पाण्डेय को अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा डीपीआरओ यावर अब्बास तथा लघु सिंचाई विभाग की अवर अभियंता गरिमा द्विवेदी को सदस्य बनाया गया लेकिन हैरानी की बात यह है कि जांच टीम द्वारा चार महीने तक कोई जांच ही नहीं की गई। 

जांच अधिकारी ने कहा- बिना काम ले लिया गया पेंमेंट
जांच कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मामले की जांच हो गयी है, मौके पर कोई कार्य नहीं हुआ है। बिना काम कराए ही फर्जी भुगतान कर दिया गया है। जल्द ही जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।

सुनिये क्या कह रहे हैं सीडीओ
इधर सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मामले की जांच हो गई है रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version