Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: लापरवाह लेखपालों पर डीएम की बड़ी कार्यवाही, एक को किया निलंबित

काम को लेकर लापरवाह लेखपालों की मुसीबत बढ़ गई है। हाल ही में डीएम ने इन लेखपालों की खबर ली है। डीएम ने एक बैठक की है जिसमें एक लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: लापरवाह लेखपालों पर डीएम की बड़ी कार्यवाही, एक को किया निलंबित

महराजगंज: जिले में काम को लेकर हो रही लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी ने बैठक की है। इस बैठक के दौरान एक लेखपाल को निलंबित किया गया है। इसके अलावा 4 लेखपालों के वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: मकान की दीवार गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत, 3 की हालत गंभीर

नौतनवां जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने शुक्रवार को तहसील सभागार नौतनवां में राजस्व निरीक्षक और लेखपालो के साथ बैठक की। इस दौरान काम को लेकर हो रही लापरवाही मिलने पर चार लेखपालो का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही एक लेखपाल को निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: साफ-सफाई को लेकर सफाई कर्मचारी लापरवाह, डी एम ने लगाई फटकार

डीएम ने अवैध कब्जा हटवाने की हिदायत दी है। वरासत सम्बंधित मामलो का निस्तारण जल्द से जल्द करने को कहा। काम में लापरवाही मिलने पर लेखपाल अनरुलहक, विशाल भारती, साइस्ते आलम,अरुण कुमार का एक दिन का वेतन रोका गया। एक लेखपाल को निलंबित कर दिया गया।

Exit mobile version