Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी: डीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, नदारद कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

जिला अधिकारी शकुंतला गौतम द्वारा असैदापुर अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान हॉस्पीटल में कई अनियमितताएं देखी गयी। इस मौके पर कई कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले जिनके खिलाफ डीएम ने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी: डीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, नदारद कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

अमेठी: जिला अधिकारी शकुंतला गौतम ने गुरूवार को असैदापुर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। डीएम के इस निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। कर्मचारियों की तरह की अनुपस्थिती पर जिलाधिकारी काफी नाराज दिखीं और उन्होंने चिकित्सकों समेत कई स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने अस्पताल कर्मियों को भविष्य हेतु सुधर जाने की नसीहत दी। 

औचक निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थित पंजिका की भी जांच की और अमेठी के सीएमओ को अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के निरीक्षण से अस्पताल कर्मचारियों में भारी हड़कंप मचा रहा। इस मौके पर अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। 

Exit mobile version