Lockdown2: अमेठी में डीएम ने की थानेदार मोहनगंज की छुट्टी, कांस्टेबल निलंबित

अमेठी में लाकडाउन के दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार व अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने थाना मोहनगंज के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 April 2020, 5:10 PM IST

अमेठी: लॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार व अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने थाना मोहनगंज के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। 

इस दौरान लाकडाउन का पालन न करने व धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 26 व्यक्तियों को मौके पर पकड़ते हुए EC Act 1955 की धारा 3/7 एवं IPC की धारा 188 के अंतर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के साथ ही 13 दोपहिया, 3 चार पहिया वाहनों का चालान कराने व एक दुकान को सीज करने का निर्देश दिया गया। 

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ड्यूटी के दौरान कार्यों में लापरवाही करने पर कांस्टेबल अभय कुमार व पीआरडी जवान सूर्यकांत शुक्ला को निलंबित करने के निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान घरों के बाहर व सड़कों पर अधिक लोग मिलने तथा कोरोना लाकडाउन पर शिथिलता बरतने व शासन के आदेशों का पालन न करने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एसओ मोहनगंज को कड़ी फटकार लगाई साथ ही एसओ मोहनगंज विश्वनाथ यादव को थानाध्यक्ष मोहनगंज के पद से तत्काल हटाते हुए इनके स्थान पर नई नियुक्ति करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए।

Published : 
  • 16 April 2020, 5:10 PM IST