Site icon Hindi Dynamite News

Diwali 2020: देश के जवानों के साथ दिवाली मनाने जैसलमेर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल देश के जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मना रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर में पहुंच चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Diwali 2020: देश के जवानों के साथ दिवाली मनाने जैसलमेर पहुंचे पीएम मोदी

जैसलमेरः आज पूरा देश धूमधाम से दिवाल की त्योहार मनाएगा। इस बीच देश के प्रधानमंत्री भी दिवाली को आर ज्यादा खास बनाने के लिए देश के जवानों के पास पहुंचे हैं।

जैसलमेर के लोंगेवाला बॉर्डर पर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दीवाली का त्‍योहार देश के सैनिकों के साथ मनाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर में पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी के साथ सीडीएस बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवणे और बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना मौजूद हैं। प्रधानमंत्री जैसलमेर के लोंगेवाला बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे।

एक दिया सैनिकों के नाम 
बता दें कि पीएम मोदी ने दिवाली की पूर्व संध्या पर देश की जनता से इस दिवाली पर एक दिया सैनिकों के नाम जलाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'इस दिवाली, आइए एक दिया सैल्यूट टू सोल्जर्स के तौर पर भी जलाएं। सैनिकों के अद्भुत साहस को लेकर हमारे दिल में जो आभार है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। हम सीमा पर तैनात जवानों के परिवारों के भी आभारी हैं।

Exit mobile version