Site icon Hindi Dynamite News

Pulwama Attack: पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद पंकज त्रिपाठी के गांव पहुंचे डीएम और एसपी, श्रद्धांजलि की अर्पित

कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती हमले की आज दूसरी बरसी है। इस मौके पर शहीद पंकज त्रिपाठी के गांव पहुंचकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pulwama Attack: पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद पंकज त्रिपाठी के गांव पहुंचे डीएम और एसपी, श्रद्धांजलि की अर्पित

महराजगंजः 14 फरवरी का दिन भारत के इतिहास में सबसे दुखद दिन था, जब कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। 

इसी हमले में महराजगंज के पंकज त्रिपाठी भी शहीद हुए थे। आज पुलवामा आतंकी हमले की द्वितीय बरसी पर शहीद पंकज त्रिपाठी के हरपुर बेलहिया गांव जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने पहुंच कर शहीद पंकज त्रिपाठी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया।

शहीद पंकज त्रिपाठी के गांव पहुंचकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी

इस दौरान उन्होंने कहा की हमे शहीद पंकज  त्रिपाठी पर गर्व है कि उन्होंने देश के लिए अपनी बलिदान दे दी। सीआरपीएफ के 53वीं बटालियन के कांस्टेबल पंकज कुमार त्रिपाठी महाराजगंज जिले के हरपुर गांव के रहने वाले थे।

Exit mobile version