औरैया: सपा सांसद डिम्पल यादव ताबड़तोड़ रैलियां कर रहीं हैं। औरैया के बिधूना में उन्होंने आज भारी भीड़ को संबोधित किया। उनके भाषण की मुख्य बातें:
यह भी पढ़ें: डिंपल यादव की मोदी को नसीहत, कहा- “मन की बात” छोड़, “काम की बात” करें पीएम
- नोटबंदी से हुई मौतों का जिम्मेदार कौन है?
- केन्द्र सरकार गुमराह करने का काम करती है
- पत्थर वाली सरकार ने क्या किया
- सीएम के काम को देखकर, विपक्षी दल बौखला गये हैं
- "भइया-भाभी को मौका देंगे या नहीं"
- विधूना में सड़कों का जाल बिछाया है
- यूपी ने जो काम सपा ने किये, वे देश के लिए उदाहरण हैं
- मेरे अंगने में, तुम्हारा क्या काम है
- जो है नाम वाला, वही बदनाम है
- गोद लिये गांवों की हालत खराब
- विकास किया है, विकास करेंगे
- मन की बात तो खूब करते हैं लेकिन दिखाते कुछ नही
- गठबंधन की बात करते हैं लेकिन रक्षाबंधन की बात नही करते
यह भी पढ़ें: डिंपल यादव की रैलियों में भीड़ उमड़ने से सपा के हौसले हुए बुलंद

