प्रयागराज: क्या भाजपा के टिकट पर बदायूं संसदीय सीट से चुनाव जीतने वाली संघप्रिया मौर्य के निर्वाचन में वाकई कोई गड़बड़ी हुई है? यह सवाल उठ खड़ा हुआ है सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की एक चुनावी याचिका से।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक धर्मेन्द्र ने आज मौर्य के चुनाव के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक चुनाव याचिका दाखिल की है। उन्होंने महानिबंधक के समक्ष याचिका अपने अधिवक्ता एनके पांडेय के माध्यम से दाखिल की।
पूर्व सांसद ने याचिका में कहा है कि बिलसी विधानसभा में 10 हजार वोट पड़े हैं लेकिन वोटों की गिनती उससे अधिक हुई है। यही नहीं संघमित्रा ने अपनी वैवाहिक स्थिति के बारे में चुनाव आयोग को गलत जानकारी दी है, ऐसी परिस्थिति में संघमित्रा का निर्वाचन रद्द किया जाय।
नियमों के मुताबिक अब यह याचिका हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के सामने रखी जायेगी जिसके बाद वे उपयुक्त बेंच को इसे सुनवाई के लिए नामित करेंगे।

