डीजीपी का ऐलान, सूबे में बदलेगी ट्रैफिक पुलिस की यूनिफॉर्म

डीजीपी सुलखान सिंह ने राज्य में ट्रैफिक पुलिस की यूनिफॉर्म को जल्द बदलने की जानकारी दी। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की वर्तमान वर्दी खाकी पैंट और सफेद शर्ट है, इसे बदल कर नीली पैंट और सफेद शर्ट किया जाएगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 November 2017, 5:05 PM IST

लखनऊ: डीजीपी सुलखान सिंह ने राज्य में ट्रैफिक पुलिस की यूनिफॉर्म को जल्द बदलने की जानकारी दी। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की वर्तमान वर्दी खाकी पैंट और सफेद शर्ट है, इसे बदल कर नीली पैंट और सफेद शर्ट किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: पर्यटकों की सुरक्षा के लिये डीजीपी सुलखान सिंह ने दिये कई निर्देश

डीजीपी ने कहा कि सर्दी का मौसम आ रहा है, ऐसे में जब घना कोहरा होता है तो पुलिस की खाकी पैंट लोगों को दिखाई नहीं पड़ती, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि जीआरपी और सिविल पुलिस के आपसी सहयोग को लेकर एक कमेटी गठित की जा रही है। जिस की अनुशंसा पर आगे पुलिस सुधार की दिशा में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

Published : 
  • 10 November 2017, 5:05 PM IST

No related posts found.