Site icon Hindi Dynamite News

भारत-नेपाल बार्डर पर भक्तों ने निकाली भव्य खाटू श्याम निशान यात्रा, उड़े अबीर-गुलाल, भक्तों ने लगाए जयकारे

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल के ठूठीबारी बार्डर पर शुक्रवार को भक्तों ने खाटू श्याम निशान यात्रा निकाली। अबीर गुलाल के बीच खाटू श्याम के जयकारे लगाए। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत-नेपाल बार्डर पर भक्तों ने निकाली भव्य खाटू श्याम निशान यात्रा, उड़े अबीर-गुलाल, भक्तों ने लगाए जयकारे

ठूठीबारी (महराजगंज): कस्बे में दिन शुक्रवार को श्रीश्याम मित्र मंडल ठूठीबारी के तत्वावधान में खाटू श्याम निशान यात्रा निकाली गई। कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरे लोगों का जयघोष के बीच जगह-जगह इत्र छिड़ककर स्वागत किया गया।

खाटू श्याम निशान यात्रा का शुभारंभ राधा कृष्ण मंदिर से हुआ। शोभा यात्रा चन्ने चौराहे से बस स्टैंड तिराहे, बाईपास रोड, कोतवाली रोड होते हुए राधा कुमारी इंटर कॉलेज कांप्लेक्स कंपाउंड में समापन हुआ।

जय श्री श्याम, जय श्री श्याम, श्याम प्यारे की जय, हारे के सहारा खाटू श्याम प्रभु हमारा के जयकारों से पूरा ठूठीबारी गुंजायमान हो गया। इसके पूर्व बाबा श्याम साधकों का जगह-जगह जलपान व इत्र छिड़ककर कर स्वागत किया गया।

समिति के सदस्यों द्वारा शोभा यात्रा समापन के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान ठूठीबारी ग्राम प्रधान अजय कुमार, पुर्व प्रधान ठूठीबारी राजेश सिंह, भाजपा पिछड़ा मोर्चा गोरखपुर मंडल उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त, भाजपा सेक्टर प्रमुख विनोद मद्धेशिया, समाजसेवी अतुल रौनियार, दीपक गोयल, दीपू निगम, अश्वनी निगम, राजीव वर्मा, अमित गुप्ता, आकाश निगम, शैलेंद्र, बैजनाथ जायसवाल, धीरेंद्र समेत अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version