Site icon Hindi Dynamite News

Cyclone Tauktae: ताउते तूफान के कारण महाराष्ट्र, गुजरात में तबाही, कहीं उड़ी घरों की छत, तो कहीं गिरी बिल्डिंग

अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते का असर महाराष्ट्र और गुजरात में देखने को मिल रहा है। ताउते के कारण तेज बारिश और आंधी के कारण कई जगह घरों की छत, और कई बिल्डिंग गिर गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cyclone Tauktae: ताउते तूफान के कारण महाराष्ट्र, गुजरात में तबाही, कहीं उड़ी घरों की छत, तो कहीं गिरी बिल्डिंग

नई दिल्लीः चक्रवाती तूफान ताउते ने बीते दिन महाराष्ट्र में अपना असर दिखाया, तो वहीं उसके बाद इसने गुजरात में प्रवेश किया। सामान्य गति से काफी तेज़ चलने वाली हवाओं के बीच तूफान ने भारी तबाही मचाई है।

गुजरात में तूफान ताउते का असर

सोमवार देर रात को गुजरात के तटीय इलाकों में पहुंचा ताऊते तूफान, तेज हवाओं की रफ्तार 185 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई। अरब सागर से उठे इस तूफान ने मुंबई में तांडव मचाया, गुजरात जा रही दो नौकाएं लापता, 410 यात्री सवार थे। नौसेना की तलाश जारी। साइक्लोन ताउते की दस्तक के बाद गुजरात के सोमनाथ के पास भी समुद्र में ऊंची लहरें उठीं। आईएमडी का कहना है कि गुजरात के तट पर चक्रवात के टकराने की यह प्रक्रिया करीब 2 घंटे तक जारी रहेगी।

मुंबई में ताउते तूफान के कारण 6 लोगों की मौत, 9 लोग घायल हुए। मुंबई में 70 से 80 किमी प्रति घंटे थी हवाओं की रफ्तार। महाराष्ट्र और गुजरात में आये चक्रवाती तूफान मुंबई समेत महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही बारिश देखने को मिली। समुद्र में ऊंची लहरें उठीं। सड़कों पर जलभराव की स्थिति हो गई है। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण सुबह कई पड़ जमीदोंज हो गए।

Exit mobile version