महराजगंज: देश में सीएए लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने यूपी पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। आदेश जारी होने बाद से महराजगंज जनपद की पुलिस के साथ-साथ भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान भी अलर्ट हो गए है।
भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर देश मे सीएए लागू होने के बाद एसएसबी के जवान नेपाल से हर आने जाने वालों की सघन तलाशी ले रहे हैं उनके सामानों की जांच कर रहे हैं। उनके आई कार्ड चेक कर रहे हैं उसके बाद ही उन्हें भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भारत नेपाल की खुली सीमा को देखते हुए एसएसबी के जवान पेट्रोलियम करते नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ भारत नेपाल सीमा पर सीसीटीवी से भी नजर बनाए रखे हैं। कह सकते हैं की देश मे सीएए लागू होने के बाद भारत नेपाल पर भी सुरक्षा एजेंटीयां पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही हैं ।

