महराजगंज: किसान उत्पादक संगठन के लाभ के बारे में उप सभापति पी.सी.एफ लखनऊ ने दी ये जानकारियाँ

भृगुनाथ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप सभापति पी.सी.एफ व विशिष्ट अतिथि सीएससी कृषि विभाग प्रमुख ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2024, 8:07 PM IST

सिसवा बाजार(महराजगंज): नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर पांच गांधीनगर में स्थित अवन्तिका मैरेज हाल के बगल सोमवार को भृगुनाथ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप सभापति पी.सी.एफ लखनऊ रमाशंकर जायसवाल व विशिष्ट अतिथि सीएससी कृषि विभाग प्रमुख लखनऊ ओमकार सिंह त्यागी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। किसान उत्पादक संगठन के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए किसानों को जागरूक किया गया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि किसानों की आय दुगुनी करने में एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) की मत्त्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम का संचालन अशफाक अहमद ने किया।
यह रहे मौजूद
इस दौरान कम्पनी के डायरेक्टर राजेश कुमार जायसवाल, अनुराधा जायसवाल, मुन्नी देवी, गिरजाशंकर जायसवाल, चंदशेखर, सुर्दशन, यशवंत, आशुतोष मिश्रा आदि सदस्य गण मौजूद रहे।

Published : 
  • 19 February 2024, 8:07 PM IST