Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया में किसानों का आक्रोश! अपनी इन मांगों को लेकर चीनी मिल पर धरना जारी

यूपी के देवरिया में किसानों का धरना अभी भी जारी है। क्या है किसानों की मुख्य मांगे जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया में किसानों का आक्रोश! अपनी इन मांगों को लेकर चीनी मिल पर धरना जारी

देवरिया: देवरिया में बैतालपुर चीनी मिल चलाने की मांग को लेकर चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में चलाया जा रहा धरना आज 141वें दिन भी जारी रहा।

धरने को संबोधित करते हुए मुन्नी लाल पासवान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने चार बार बैतालपुर चीनी मिल चलाने की घोषणा की थी, लेकिन आंदोलन के नौ साल बीत जाने के बाद भी किसानों की मांग और मुख्यमंत्री की घोषणा पूरी नहीं हो सकी, जिससे किसानों में गहरा आक्रोश और आक्रोश है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, धरने में समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी, विकास दुबे, राम प्रकाश सिंह, धर्मेंद्र पांडे, शिवप्रसाद बारी, विजय कुमार सिंह, नरसिंह यादव, जगदीश यादव, विजय शंकर कर्मयोगी, राम बधाई यादव, बकरीदन उर्फ बरकत अली, टाइगर यादव, विवेक कुमार गुप्ता, अजीत अजय सिंह, शंभू नाथ तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे। 

Exit mobile version