Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: दारुल उलूम ने की मदरसा संचालकों से सरकार को जांच में सहयोग की अपील

उत्तर प्रदेश में मदरसों की बेहतरी के लिये योगी सरकार की ओर से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच के काम में इस्लामी शिक्षा के केन्द्र दारुल उलूम देवबंद ने रविवार को मदरसा संचालकों से सहयोग करने का आह्वान किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: दारुल उलूम ने की मदरसा संचालकों से सरकार को जांच में सहयोग की अपील

देवबंद: उत्तर प्रदेश में मदरसों की बेहतरी के लिये योगी सरकार की ओर से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच के काम में इस्लामी शिक्षा के केन्द्र दारुल उलूम देवबंद ने रविवार को मदरसा संचालकों से सहयोग करने का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें: मानसून सत्र से पहले लखनऊ में सियासी बैठकों का दौरा, भाजपा विधायक दल की भी बैठक, जानिये ये अपडेट

सहारनपुर जिले के देवबंद में दारुल उलूम और मदरसा संचालकों की अहम बैठक में सभी मदरसा संचालकों से कहा गया कि वे राज्य सरकार और प्रशासन को जांच में पूरा सहयोग करें।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस के दो सिपाही प्रेमी युगलों के अश्लील वीडियो बनाकर वसूल रहे थे रंगदारी, गिरोह समेत पहुंचे जेल, जानिये पूरा मामला

जिससे मदरसों में किसी तरह की कोई कमी या खामी होने पर उसे समय रहते यथाशीघ्र दुरूस्त किया जा सके। दारूल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश के 250 मदरसा प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का संचालन संयोजक मौलाना शौकत बस्तवी ने किया। (वार्ता)

Exit mobile version