Site icon Hindi Dynamite News

Delhi’s Air Quality: फिर से दिल्ली की एयर क्वालिटी हुई बेहद खराब, जानिए कहा पहुंचा AQI

दिल्ली की एयर क्वालिटी एक बार फिर से बेहद खराब कैटेगिरी में पहुंच गई है। जिसके साथ दिल्ली का AQI बढ़ गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi’s Air Quality: फिर से दिल्ली की एयर क्वालिटी हुई बेहद खराब, जानिए कहा पहुंचा AQI

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी एक बार फिर से बेहद खराब कैटेगिरी में पहुंच गई है। जिसके साथ दिल्ली का  AQI बढ़ गया है। सोमवार को सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च यानी SAFAR ने इस बात की जानकारी दी है।

SAFAR के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली का AQI 302 दर्ज किया गया है।  वहीं रविवार को ये AQI 282 दर्ज किया गया था। इसी AQI के साथ दिल्ली की एयर क्वालिटी एक बार फिर से बेहद खराब कैटेगिरी पहुंच गई है।

SAFAR ने अपने डेली बुलेटिन में लोगों को लंबे समय तक भारी परिश्रम से बचने की सलाह दी है। बुलेटिन में कहा गया है कि लोगों को जॉगिंग के बजाय थोड़ी देर टहलना चाहिए। अगर आपको कोई असामान्य खांसी, सीने में परेशानी, घरघराहट, सांस लेने में कठिनाई या थकान का अनुभव हो तो उसी समय अपनी वो एक्टिविटी बंद कर दें।

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार सुबह जानकारी दी कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

 

Exit mobile version