Site icon Hindi Dynamite News

Delhi University Holi: दिल्ली विश्वविद्यालय ने होली के लिये कसी कमर, ‘अप्रिय घटनाओं’ पर ऐसे लगेगी लगाम

दिल्ली विश्वविद्यालय ने होली के त्योहार के दौरान परिसर और कॉलेज में किसी भी तरह की ‘‘अप्रिय घटना’’ से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi University Holi: दिल्ली विश्वविद्यालय ने होली के लिये कसी कमर, ‘अप्रिय घटनाओं’ पर ऐसे लगेगी लगाम

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने होली के त्योहार के दौरान परिसर और कॉलेज में किसी भी तरह की ‘‘अप्रिय घटना’’ से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

इसके तहत संयुक्त नियंत्रण कक्ष संचालित कर रहे दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ बैठकें की जा रही हैं और कॉलेज से समितियां गठित करने के लिए कहा गया है। होली का त्योहार आठ मार्च को मनाया जाएगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने सभी कॉलेज को जारी परिपत्र में कहा, ‘‘विश्वविद्यालय को होली के नाम पर हुड़दंग रोकने और विश्वविद्यालय परिसर तथा उसके सभी कॉलेज में त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए खुद को तैयार करना है।’’

दिल्ली विश्वविद्यालय ने संबद्ध सभी कॉलेज से त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए समितियां गठित करने और छात्रों, खासकर लड़कियों के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए कहा है।

प्रॉक्टर ने कहा कि अनुशासनहीनता और उत्पीड़न के मामले में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version