Site icon Hindi Dynamite News

Parliament Budget Session: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू, जानिये कब तक चलेगा सत्र

संसद के बजट सत्र की तारीखों का ऐलान हो गया है। बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्टमें जानिये कब तक चलेगा सत्र
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Parliament Budget Session: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू, जानिये कब तक चलेगा सत्र

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र की तारीखों का ऐलान हो गया है। बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा। ये सत्र लगभग 66 दिनों का होगा। बजट सत्र के बारे में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने यह जानकारी साझा की है।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट 2023-24 पेश करेंगी।

बजट सत्र के दौरान कुल 27 बैठकें आयोजित की जाएंगी। अमृत काल महोत्सव के बीच आयोजित इस सत्र में जोशी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण, केंद्रीय बजट और अन्य मुद्दों पर सार्थक बहस की उम्मीद जताई है।

इस बार के बजट से आम लोगों की सरकार से काफी उम्मीदें हैं। नौकरीपेशा लोग जहां एक बार आयकर छूट सीमा में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं वहीं व्यापारी वर्ग कई उत्पादों पर जीएसटी कम करने की आश लगाए बैठा है। 
 

Exit mobile version