Site icon Hindi Dynamite News

Upcoming Cars: दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भारतीय बाजार के लिये गुजरात को बनायेगी अपना ठिकाना

दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भी भारत में अगले एक-दो सालों में अपने कुछ मॉडल लॉन्च करने वाली है। भारतीय बाजार के लिये कंपनी गुजरात को अपना ठिकाना बनाने जा रही है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Upcoming Cars: दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भारतीय बाजार के लिये गुजरात को बनायेगी अपना ठिकाना

नई दिल्ली: भारतीय कार बाजार लगातार बढता जा रहा है, इसलिये दुनिया भर की कार निर्माता कंपनियों की नजर भारत पर टिकी हुई है और वे हर हाल में अपना कारोबार बढ़ाने के लिये यहां के बाजार में अपनी हिस्सेदारी चाहती है। इसी क्रम में दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भी भारत में अगले एक-दो सालों में अपने कुछ मॉडल लॉन्च करने वाली है। इसके लिये कंपनी भारत में अपना विनिर्माण सयंत्र भी स्थापित करने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें: Automobile: Maruti Suzuki ला रही है नई SUV, अब Hyundai Creta और Kia Seltos को मिलेगी टक्कर, जानें कब होगी लॉन्च

जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भारत में गुजरात को नया ठिकाना बना सकती है। कंपनी गुजरात में विनिर्माण सयंत्र स्थापित करने की संभावनाओं पर काम कर रही है। बताया जाता है कि इसके लिये कंपनी गुजरात सरकार समेत उच्च अधिकारियों के संपर्क में हैं।  लॉजिस्टिक्स समेत कई स्ट्रैटजिक लोकेशन व अन्य सुविधाओं के चलते कंपनी गुजरात को अपना ठिकाना बना सकती है।

यह भी पढ़ें: Car Market: कोरोना महामारी के चलते यूरोपीय कार बाजार में जबरदस्त मंदी, बिक्री में दोहरे अंक की गिरावट

भारतीय बाजार में आरएंडडी के साथ अपनी दमदार मौजूदगी के लिये टेस्ला बेंगलुरु में अपना शोध केंद्र स्थापित करने की घोषणा कर चुकी है। कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक टेस्ला गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश सहित कुछ राज्यों में अपने प्लांट के लिए उचित जगह की तलाश कर रही है। लेकिन गुजरात में अपनी इस तलाश को पूरी कर सकती है।

कुछ मीडिया रिपोर्टों में गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा उद्योग एवं खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज दास के हवाले से यह भी कहा गया है कि टेस्ला कंपनी के गुजरात सरकार के आला अधिकारी उच्च अधिकारियों के साथ संपर्क में है। कंपनी गुजरात में भारत के लिये अपना प्लांट स्थापित कर सकती है। गुजरात में कई कार और वाहन निर्माता कंपनियां पहले से ही मौजूद है। 
 

Exit mobile version