Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Elections: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को AIMIM ने बनाया उम्मीदवार, इस सीट से दिया टिकट

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एमसीडी पार्षद ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Elections: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को AIMIM ने बनाया उम्मीदवार, इस सीट से दिया टिकट

नई दिल्लीः असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद से उम्मीदवार बनाया है। 

ओवैसी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एमसीडी पार्षद ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे। उनके परिवार के सदस्य और समर्थक आज मुझसे मिले और पार्टी में शामिल हुए। 

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साल 2020 में दंगे हुए थे। दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में ताहिर हुसैन और 14 अन्य लोगों के खिलाफ दंगे फैलाने के आरोप लगाए थे। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने एक्शन लेते हुए हुसैन को पार्टी से निलंबित कर दिया था। वो तब नगर निगम के पार्षद थे। 

बीजेपी की राह होगी आसान!

मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या अधिक है। ताहिर हुसैन के आने से मुस्लिम वोट बंटने की उम्मीद है। अगर मुस्लिम वोट बंटे तो इस बार भी बीजेपी का इस सीट पर रास्ता साफ है। साल 2015 में इस सीट पर बीजेपी से जगदीश प्रधान विधायक रहे। वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी। राजनीतिक जानकारों की मानें तो अगर मुस्लिम वोट बंटे तो इस बार बीजेपी का इस सीट पर रास्ता साफ है। 

Exit mobile version