Delhi Metro Viral Vedio: दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल, भोजपुरी गाने पर लड़की ने लगाए अश्लील ठुमके, यूजर्स ने किया कमेंट

डीएमआरसी की कई चेतावनी के बावजूद भी युवा मेट्रो कोच के अंदर वीडियो बनाने से बाज नही आ रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 May 2024, 5:23 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी की दिल्ली मेट्रो में आजकल युवाओं को रील बनाने का भूत सवार हो रखा है।  हाल ही में भोजपुरी गाने पर एक लड़की के अश्लील डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की मेट्रो कोच के अंदर भोजपुरी गाने पर अश्लील डांस कर रही है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डीएमआरसी कई बार चेतावनी जारी कर चुकी है। लेकिन इसके वाबजूद भी लोग लड़ाई-झगड़े, रील बनाना और हाथापाई से बाज नहीं आ रहे हैं।

कई दिनों से मेट्रो में डांस के वीडियो काफी वायरल हुए हैं। हाल ही में वायरल हुए वीडियो में एक लड़की कोच के अंदर स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने भोजपुरी गाने पर डांस कर रही है। ट्रेन के अंदर दौड़-दौड़कर डांस कर रही है।

वीडियो के बैकग्राउंड में भोजपूरी गाना बज रहा है और महिला इस गाने पर डांस कर रही है। कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि मैडम ये सही जगह नहीं है। बैंकॉक चले जाइए।

दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर आंटी एक थप्पड़ जड़ देतीं तो मजा आ जाता। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर दिल्ली मेट्रो इन पर रोक लगाने मे असमर्थ है तो एक अलग से मुजरा कोच होना चाहिए। ताकि पारिवारिक और सभ्य लोग शांति से अपने कोच मे सफर कर सकें।

Published : 
  • 20 May 2024, 5:23 PM IST