Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Liquor Policy: क्या सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी अरविंद केजरीवाल को राहत? आज होगी सुनवाई

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके खिलाफ केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Liquor Policy: क्या सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी अरविंद केजरीवाल को राहत? आज होगी सुनवाई

नई दिल्ली: शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। केजरीवाल ने ईडी के गिरफ्तार किए जाने और उन्हें हिरासत में रखने के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से वैध करार दिए जाने के खिलाफ याचिका दायर की है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि ईडी ने कानून का पालन किया है। कोर्ट ने कहा, "हमारे सामने रखी गई फाइलें और सबूत से पता चलता है कि ईडी ने कानून का पालन किया है। ट्रायल कोर्ट का आदेश दो लाइन का आदेश नहीं है।  ईडी के पास हवाला डीलरों के साथ-साथ गोवा चुनाव में आप उम्मीदवारों के बयान भी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।  फिर इसके बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया और वो अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। केंद्रीय एजेंसी का दावा है कि नीति को लागू करने और तैयार करने में गड़बड़ी हुई है। 

Exit mobile version