Site icon Hindi Dynamite News

Cyclone Jawad: चक्रवाती तूफान जावेद के चलते भारतीय रेलवे ने रद्द की ये 95 ट्रेनें, देखिये पूरी लिस्ट

चक्रवाती तूफान जावाद का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस चक्रवाती तूफान के चलते भारतीय रेलवे ने 95 ट्रेनें रद्द कर दी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में देखिये रद्द की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cyclone Jawad: चक्रवाती तूफान जावेद के चलते भारतीय रेलवे ने रद्द की ये 95 ट्रेनें, देखिये पूरी लिस्ट

नई दिल्ली/भुवनेश्वर: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जवाद चक्रवात के लिए पहले ही अलर्ट जारी कर चुका है। यह तूफान 4 दिसंबर की सुबह आन्ध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों तक पहुंच सकता है, इस दौरान 117 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। चक्रवात के कारण भारी बारिश की भी संभावना है। इस चक्रवात के चलते भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर 2 से 4 दिसंबर के बीच 95 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

पूर्वी तट रेलवे ने गुरुवार को कहा कि उसने चक्रवाती तूफान के ओडिशा तट से टकराने की भविष्यवाणी के चलते गुरुवार से तीन दिनों (2 से 4 दिसबंर) के लिए 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 

ईसीओआर के एक बयान में कहा गया है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए एहतियाती उपाय के रूप में विभिन्न स्थानों से चलने वाली और क्षेत्र से गुजरने वाली 95 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को 2-4 दिसंबर से रद कर दिया गया है। 

मौसम विभाग ने बताया है कि थाईलैंड तट पर एक कम दबाव का सिस्टम विकसित हो गया है और यह जल्द ही अंडमान सागर में प्रवेश करेगा। इससे निम्न दबाव का क्षेत्र मजबूत होगा और 2 दिसंबर तक यह बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा। IMD के एक स्पेशल मौसम बुलेटिन में कहा गया है कि 4 दिसंबर की सुबह चक्रवात आन्ध्र प्रदेश और ओडिशा के तट को पार कर सकता है। 
 

Exit mobile version