Site icon Hindi Dynamite News

Delhi: केवल दो दिन में दिल्ली वालों से वसूला गया डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिये पूरा अपडेट

नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों से परेशान दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से दिल्ली में कोरोना प्रोटोकॉल पर सख्ती बढ़ा दी है। पिछले दो दिनों में कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन ने डेढ़ करोड़ का जुर्माना लगाया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ड डाइनामाइट न्यूज़ पर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi: केवल दो दिन में दिल्ली वालों से वसूला गया डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिये पूरा अपडेट

नई दिल्ली: ओमिक्रॉन जिस तरह से पूरे देश में फैल रहा है, उसे देख हर एक राज्य ने कोरोना के नियमों पर सख्ती बरती है। राजधानी दिल्ली में भी ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे है, ऐसे में अब दिल्ली सरकार एक्शन मोड में आ गई है। दिल्ली सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल पर सख्ती बरतते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया है। 

बता दें कि पिछले दो दिनों में दिल्ली प्रशासन ने मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और भीड़ जमा करने जैसे कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के करीब 7,778 मामलों में लोगों पर 1.54 करोड़ रूपए का जुर्माना लाया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने कोरोना नियमों के उल्लंघन करने पर 163 FIR भी दर्ज की है। 

आधिकारियों ने बताया कि, बीते दो दिनों में राज्य के अंदर कोरोना नियमों को लागू करने में काफी इजाफा हुआ है। दो दिनों के अदंर ही राजस्व विभाग की टीम ने 7,700 से ज्यादा उल्लंघनकर्ताओं से 1.54 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। वहीं दिल्ली सरकार ने बताया कि कोरोना नियमों के 1,245 उल्लंघन मामले पूर्वी दिल्ली से सामने आए है, वहीं उत्तरी दिल्ली में 1,446 उल्लंघन के मामले सामने आए हैं।   
 

Exit mobile version