Site icon Hindi Dynamite News

Delhi IAS Coaching Tragedy: आईएएस कोचिंग में तीन छात्रों की मौत पर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, CBI करेगी जांच

सेंट्रल दिल्ली के राजेन्द्र नगर के आईएएस कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi IAS Coaching Tragedy: आईएएस कोचिंग में तीन छात्रों की मौत पर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, CBI करेगी जांच

नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के राजेन्द्र नगर के  आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुई तीन छात्रों की मौत के मामले पर बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले पर सुनवाई की और हादसे की जांच सीबीआई को सौंपी दी है। 

दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले पर दिल्ली पुलिस को भी कड़ी फटकार लगाई है। अदालत ने पुलिस द्वारा अब तक की गई जांच पर भी सवाल खड़े किये। 

दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत की CBI जांच की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नामित करने का निर्देश दिया।

हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने ओल्ड राजेंद्र नगर के आईएएस कोचिंग मं तीन छात्रों की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की और मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिये।

Exit mobile version