Delhi: दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर उठाया ये बड़ा कदम

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर और कदम उठाते हुए सभी नाइट क्लब, पब, जिम और स्पा को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2020, 4:22 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर और कदम उठाते हुए सभी नाइट क्लब, पब,जिम और स्पा को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः UP Police- अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कोरोना वायरस पर संबंधित विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरुप काम रही है। केंद्र सरकार के साथ मिलकर कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सभी समुचित कदम उठाए जा रहे हैं। (वार्ता) 

Published : 
  • 16 March 2020, 4:22 PM IST