Site icon Hindi Dynamite News

BBC Documentary Row: पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, जानिये ये सियासी वजह

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये अनिल के इस्तीफे की वजह
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
BBC Documentary Row: पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, जानिये ये सियासी वजह

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अनिल एंटनी ने  बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री विवाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ दिया था। बताया जाता है कि इसके बाद कांग्रेस उन पर हमलावर थी और उन पर ट्विट को हटाने का दबाव बनाया जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।

अनिल एंटनी ने बुधवार सुबह कांग्रेस से अपने इस्तीफे की घोषणा ट्वीटर पर की और इसके साथ एक चिट्ठी भी ट्वीट की है। उन्होंने पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री का विरोध करने के एक दिन बाद ही ये फैसला लिया है।

अनिल एंटनी ने अपने ट्विट में लिखा “मैंने कांग्रेस में अपनी भूमिकाओं से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस के लोग बोलने की आज़ादी के लिए लड़ने वालों को असहिष्णु करार देती है और मुझसे ट्वीट को वापस लेने की मांग करती है”। 

अनिल ने कहा कि मुझसे अपने ट्वीट को हटाने को कहा गया था, लेकिन मैंने इससे मना कर दिया। ऐसे लोग जो अभिव्यक्ति की आजादी की बात करते हैं, वो लोग ही मुझे ट्वीट हटाने का दबाव बना रहे थे। इसमें उन्होंने अपना संशोधित इस्तीफा पत्र भी दिया है।
 

Exit mobile version