Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Fire Breaks Out: इनकम टैक्स की बिल्डिंग में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा, 7 लोगों को किया रेस्क्यू

दिल्ली के आयकर कार्यालय की बिल्डिंग में मंगलवार को भीषण आग लग गई। जिसमें एक व्यक्ति घायल है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Fire Breaks Out: इनकम टैक्स की बिल्डिंग में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा, 7 लोगों को किया रेस्क्यू

दिल्ली: देश का राजधानी दिल्ली के आयकर कार्यालय की बिल्डिंग में मंगलवार को भीषण आग लग गई। मौके पर 21 फायर टेंडर मौजूद हैं और आग बुझाने में जुटे हुए हैं। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मंगलवार को आईटीओ क्षेत्र में आयकर सीआर बिल्डिंग के अंदर आग लग गई। आग लगने से एक शख्स घायल हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक कुल 7 लोगों को बचाया जा चुका है।

डीएफएस के अधिकारियों ने कहा हमें दोपहर 3.07 बजे इनकम टैक्स सीआर बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली। हमने कुल 21 फायर टेंडर भेजे हैं। हमने आगे की जांच और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मामले के बारे में स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया है।

Exit mobile version