CM Kejrival VS ED: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ED की याचिका पर चार बजे आएगा कोर्ट का बड़ा फैसला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर शिकायत पर यहां की एक अदालत बुधवार शाम चार बजे अपना आदेश सुना सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 February 2024, 1:48 PM IST

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर शिकायत पर यहां की एक अदालत बुधवार शाम चार बजे अपना आदेश सुना सकती है। ईडी ने कथित आबकारी नीति में धन शोधन मामले में समन का पालन नहीं करने पर याचिका दायर की थी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सीएम केजरीवाल के PA समेत AAP नेताओं के घर पर ईडी की छापेमारी 

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने कहा, 'मैं मामले को शाम चार बजे आदेश के लिए तय कर रही हूं।'

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार न्यायमूर्ति ने ईडी द्वारा मामले में दलीलें पूरी करने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया है।

ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ समन का पालन न करने पर तीन फरवरी को एक नया शिकायती मामला दर्ज कराया था।

मुख्यमंत्री पिछले शुक्रवार को ईडी के पांचवें समन पर भी पूछताछ के लिए तैयार नहीं हुए जो उन्हें बुधवार को जारी किया गया था।

यह भी पढ़ें: पांचवें समन पर भी ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे केजरीवाल, जानिये क्या कहा इस बार 

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल ने पूर्व में ईडी को पत्र लिखकर समन को 'अवैध और राजनीति से प्रेरित' बताया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका उद्देश्य उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना है।

Published : 
  • 7 February 2024, 1:48 PM IST