Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Encounter: काला जठेड़ी गिरोह का शूटर गिरफ्तार, सनसनीखेज हत्या समेत 5 आपराधिक मामलों में था वांछित

दिल्ली पुलिस ने रविवार को कई मामलों में वांछित काला जठेड़ी-राजू बसौदी गिरोह के एक सदस्य को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Encounter: काला जठेड़ी गिरोह का शूटर गिरफ्तार, सनसनीखेज हत्या समेत 5 आपराधिक मामलों में था वांछित

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कई मामलों में वांछित काला जठेड़ी-राजू बसौदी गिरोह के एक सदस्य को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विक्की (29) हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है और वह राजस्थान में हत्या के एक कथित मामले समेत अन्य जघन्य मामलों में वांछित था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विक्की छावला रोड के रास्ते द्वारका जाएगा। उन्होंने बताया कि यह भी जानकारी मिली थी कि विक्की के पास हथियार हो सकता है, जिसके लिए पुलिस टीम पहले से तैयार थी।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस दल ने विक्की को छावला रोड से आते हुए देखा तो उसे रोक लिया। उन्होंने बताया कि हालांकि, आरोपी ने भागने की कोशिश की और उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई।

यादव ने बताया कि आत्मसमर्पण करने के लिए कहने पर आरोपी ने पुलिस पर चार गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया।

Exit mobile version