Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Election 2020: सुरक्षा इंतजाम किए गए पुख्ता, लगेगी पांच गुना फोर्स

कल दिल्ली में लोकसभा चुनाव होने वाला है। इस साल चुनाव को लेकर सुरक्षा इंतजान काफी पुख्ता किए गए हैं। पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों की तुलना में इस साल सुरक्षा इंतजाम पांच गुणा ज्यादा रहेगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Election 2020: सुरक्षा इंतजाम किए गए पुख्ता, लगेगी पांच गुना फोर्स

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा के शनिवार को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार थमा, आयोग ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

मतदान शनिवार को सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा। मतगणना 11 फरवरी को होगी। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया की मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सुरक्षा के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों को तैनात किए जाने के इंतजाम किए गये हैं।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का OSD रिश्वत लेते गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पांच मतदान केंद्रों में करीब 40 बूथ हैं। इसके अलावा 500 से अधिक लोकेशन पर चार हजार से अधिक ऐसे क्रिटिकल पोलिंग बूथ हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। सीईओ ने बताया कि 516 लोकेशन यानी पोलिंग स्टेशनों पर 3 हजार 704 पोलिंग बूथ क्रिटिकल लिस्ट में डाले गए हैं।  मतदान निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 1000024 कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गये हैं।

Exit mobile version