Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Crime : कुत्ते को उकसाकर पड़ोसी को कटवाया, बाप-बेटे पर पुलिस ने दर्ज किया केस, जानिये पूरा मामला

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने यहां स्वरूप नगर में पालतू कुत्ते को कथित रूप से उकसाकर अपने एक पड़ोसी को उससे कटवाने पर एक व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Crime : कुत्ते को उकसाकर पड़ोसी को कटवाया, बाप-बेटे पर पुलिस ने दर्ज किया केस, जानिये पूरा मामला

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने यहां स्वरूप नगर में पालतू कुत्ते को कथित रूप से उकसाकर अपने एक पड़ोसी को उससे कटवाने पर एक व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब एक महिला ने अपने घर के सामने एक ‘पिटबुल’ कुत्ते के मलत्याग कर देने पर एतराज किया तब यह घटना घटी।

महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि कुत्ते के मालिकों ने उसे उकसाकर उसके पीछे छोड़ दिया तथा कुत्ते ने दाहिने पैर और हाथ समेत उसके शरीर पर चार जगह काट लिया। इस महिला को उसके पड़ोसी इलाज के लिए नजदीक के एक अस्पताल ले गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि कुत्ता महिला पर हमला कर रहा है तथा वहां से गुजर रहे लोग उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ शुक्रवार को एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी कि पिटबुल कुत्ते ने उसके मालिक द्वारा उकसाने और खुला छोड़ देने के बाद उसपर हमला कर दिया। स्वरूप नगर क्षेत्र में यह घटना तब घटी जब महिला ने उसके मालिक को उसके घर के सामने कुत्ते का मलत्याग नहीं करवाने को कहा।’’

Exit mobile version