Site icon Hindi Dynamite News

Delhi College: कॉलेजों में अनुपस्थित रहे शिक्षकों के खिलाफ NCISM सख्त, दिये कार्रवाई के निर्देश

आयुष मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय चिकित्सा प्रणाली के लिए राष्ट्रीय आयोग (एनसीआईएसएम) ने आयुर्वेद, यूनानी और चिकित्सा की सिद्ध पद्धति के सभी कॉलेजों को अकादमिक वर्ष 2023-24 के दौरान प्रत्यक्ष रूप से अनुपस्थित रहने के बावजूद कागज पर उपस्थित पाए गए शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi College: कॉलेजों में अनुपस्थित रहे शिक्षकों के खिलाफ NCISM सख्त, दिये कार्रवाई के निर्देश

नयी दिल्ली: आयुष मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय चिकित्सा प्रणाली के लिए राष्ट्रीय आयोग (एनसीआईएसएम) ने आयुर्वेद, यूनानी और चिकित्सा की सिद्ध पद्धति के सभी कॉलेजों को अकादमिक वर्ष 2023-24 के दौरान प्रत्यक्ष रूप से अनुपस्थित रहने के बावजूद कागज पर उपस्थित पाए गए शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आयुर्वेद, यूनानी और चिकित्सा की सिद्ध पद्धति के सभी कॉलेजों को लिखे एक पत्र में आयोग ने सुझाव दिया है कि इन शिक्षकों के खिलाफ चेतावनी जारी करने और आर्थिक दंड लगाने, या 2023-2024 सत्र के दौरान इन शिक्षकों पर विचार नहीं किए जाने जैसी कार्रवाई की जा सकती है जो इस तरह के पहले या दूसरे अपराध और शिक्षक के अनुभव पर आधारित हो सकती है।

भारतीय चिकित्सा पद्धति के लिए चिकित्सा मूल्यांकन और रेटिंग बोर्ड द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है, ‘‘ऐसा पाया गया है कि कुछ संस्थानों में केवल कागज पर कामकाज का सिलसिला अब भी जारी है। इसलिए चिकित्सा मूल्यांकन और रेटिंग बोर्ड, एनसीआईएसएम ने दो मई, 2023 के कार्यालय पत्र को फिर से जारी करते हुए उन शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को करने का प्रस्ताव दिया है जो शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्यक्ष रूप से अनुपस्थित पाए गए और वे केवल कागज पर उपस्थित थे।’’

आयोग ने कहा कि इस संबंध में भारतीय चिकित्सा पद्धति के लिए चिकित्सा मूल्यांकन और रेटिंग बोर्ड (एमएआरबीआईएसएम) की 13 जुलाई को हुई 47वीं बोर्ड बैठक में यह मामला उठाया गया था।

Exit mobile version