Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली: एम्स में जल्द केंद्रीकृत खरीद प्रणाली स्थापित होगी

राष्ट्रीय राजधानी में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) खरीद प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और एकरूपता तथा पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए एक केंद्रीकृत खरीद प्रणाली स्थापित करेगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली: एम्स में जल्द केंद्रीकृत खरीद प्रणाली स्थापित होगी

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) खरीद प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और एकरूपता तथा पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए एक केंद्रीकृत खरीद प्रणाली स्थापित करेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस सप्ताह जारी हुए एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार मौजूदा वक्त में विकेंद्रीकृत खरीद प्रणाली है, जिसमें विभिन्न विभाग और स्टोर अपनी मांग के हिसाब से खरीद करते हैं।

एम्स के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास ने कहा कि खरीद के लिए एक केंद्रीकृत प्रणाली से अलग-अलग सामान की खरीद करने वाले विभिन्न स्टोर के बीच समन्वय में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि संकाय सदस्यों की एक समिति बनाने का प्रस्ताव दिया गया है और सदस्यों को अस्पताल के प्रशासन विभाग एवं नैदानिक विभागों सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख नामित करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक नामावली (रोस्टर) तैयार की जायेगी ताकि अगले पांच वर्षों के लिए वार्षिक रूप से खरीद प्रभारी (खरीद) और प्रभारी अधिकारी (ओआईसी-खरीद) की अदला-बदली की जा सके।

डॉ. श्रीनिवास ने कहा कि यह कदम खरीद प्रक्रिया को सरल बनाने के साथ-साथ पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के मकसद से उठाया गया है।

Exit mobile version