Site icon Hindi Dynamite News

Vice President Election 2022: उप-राष्‍ट्रपति उम्मीदवार के लिए भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक, जानिये ये बड़े अपडेट

राजधानी दिल्ली में स्थित भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में आज पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक हो रही है। इस बैठक में पार्टी उप-राष्‍ट्रपति उम्मीदवार का चयन कर सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Vice President Election 2022: उप-राष्‍ट्रपति उम्मीदवार के लिए भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक, जानिये ये बड़े अपडेट

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय में आज भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हो रही है। इस बैठक में भाजपा देश में उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार को लेकर अपना अंतिम निर्णय ले सकती है। खबर लिखे जाने के व्कत भाजपा की बैठक जारी थी। 

भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्री, कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री और नेता शामिल हैं।

उप राष्‍ट्रपति पद के लिए कई नामों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। समझा जाता है कि आज की बैठक में भाजपा किसी चेहरे को उम्मीदवार घोषित कर सकी है।

Exit mobile version