Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Firing: दिल्ली में गैंगवार और ताबड़तोड़ फायरिंग पर बड़ा अपडेट

दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में शुमार ग्रेटर कैलाश इलाका गुरुवार को अचानक हुई फायरिंग से थर्रा गया। फायरिंग की इस घटना में जिम संचालक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Firing: दिल्ली में गैंगवार और ताबड़तोड़ फायरिंग पर बड़ा अपडेट

नई दिल्ली: (Delhi) राजधानी के सबसे पॉश इलाकों में शुमार ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) इलाका गुरुवार को अचानक हुई फायरिंग (Firing) से थर्रा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिम (Gym) के बाहर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। फायरिंग की इस घटना में जिम संचालक की मौत हो गई।

गैंगवार से जुड़े तार

हमलावरों ने जिस शख्स को गोली लगी उसका नाम नादिर शाह बताया जा रहा है जो अफगान मूल का है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला गैंगवार से जुड़ा मामला लग रहा है। नादिर शाह पर पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। नादिर जेल में बंद गैंगस्टर रोहित चौधरी से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों का कहना है की रोहित चौधरी गैंग लॉरेश विश्नोई का विरोधी गैंग है।

लॉरेश विश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी 

सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा की एक कथित पोस्ट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के साथ मिलकर कनाडा के वैंकूवर द्वीप पर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना की भी जिम्मेदारी ली थी। 

घटना के तत्काल बाद नादिर के दोस्तों ने उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के समय जिम संचालक मर्सिडीज गाड़ी से अपने घर के लिए रवाना हुए थे, ठीक उसी समय हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि ग्रेटर कैलाश में हत्या की ये वारदात 10 बजकर 45 मिनट की है। पुलिस को इस घटना की सूचना पीसीआर कॉल के जरिए मिली थी। उन्होंने कहा कि बाइक सवार हमलावरों ने सात से आठ राउंड फायरिंग की। पुलिस ने जिम संचालक की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। 

इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और सबूत इकट्ठे किए।

ताजा अपडेट

मामले में ताजा अपडेट आ रहा है जिसके मुताबिक दिल्ली पुलिस ने 6 लोगो को हिरासत में लिया हैं माना जा रहा है हिरासत में लिए गये लोगो का कनेक्शन लॉरेश विश्नोई हैं। 

Exit mobile version