Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली के जरूरतमंद लोगों को मनीद्वीप फाउंडेशन का बड़ा तोहफा, गर्म कपड़े और जरूरी सामान का मुफ्त वितरण

बहुआयामी सामाजिक उद्देश्यों के लिये स्थापित मनीद्वीप फाउंडेशन द्वारा दिल्ली-एनसीआर के जरूरतमंद लोगों के बीच प्रत्येक सप्ताह एक खास अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कई लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली के जरूरतमंद लोगों को मनीद्वीप फाउंडेशन का बड़ा तोहफा, गर्म कपड़े और जरूरी सामान का मुफ्त वितरण

नई दिल्ली: मनीद्वीप फाउंडेशन अपनी सेवा और स्वालंबन मिशन के तहत दिल्ली-एनसीआर में जरूरतमंदों लोगों के बीच गर्म कपड़े, कंबल, जूते, मास्क और खाने पीने के सामान के मुफ्त वितरण के लिये एक खास अभियान चला रखा है। फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा हर सप्ताह अलग अलग स्लम व झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीबों और जरूरतमंद लोगों के बीच जरूरत का मुफ्त सामान वितरण करता है। 

इसी अभियान के तहत फाउंडेशन द्वारा 2 जनवरी को पूर्वी दिल्ली के शशि गार्डन मयूर विहार फेज-1 क्षेत्र में 250 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़े, कंबल, जूते, मास्क, दूध, ब्रेड आदि का वितरण किया गया। इस वितरण समारोह में फाउंडेशन की तरफ से ऋचा पाराशर, अंकिता बंसल, सिप्पी सिंह, अविनाश वासवानी समेत एक दर्जन सदस्यों ने हिस्सा लिया। जरूरी का सामान पाकर लोगों ने फाउंडेशन की इस पहल की काफी सराहना की और टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

मनीद्वीप फाउंडेशन की मुहिम से कई जरूरतमंद लाभान्वित 

इससे पहले भी फाउंडेशन द्वारा 25-26 दिसंबर को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल व सफदरजंग अस्पताल के आउटडोर में रोगियों की देखरेख करने वालें लोगों और जरूरतमंदों के बीच कपड़े, कंबल, जूते, मास्क, दूध, ब्रेड आदि का वितरण किया गया इसके साथ ही संजय कैंप चाणक्यपुरी, मोतीबाग गुरूद्वारा, बंगला साहिब गुरूद्वारे के पीछे करीब 500 से ज्यादा लोगों के बीच भी इसी तरह के जरूरी सामान का वितरण किया गया।

मनीद्वीप फाउंडेशन की संस्थापक ऋचा पाराशर ने बताया कि कोरोना काल में गरीब और जरूरतमंद लोगों के सामने कई समस्याएं खड़ी हुई है। कई लोंगों के पास काम भी नहीं है और उन्हें भारी समस्याओं से जूझना पड़ा है। हमारी संस्था ने इस संकट काल में जरूरतमंदों को मदद करने का बीड़ा उठाया है, और इसी मुहिम के तहत ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जो हर सप्ताह शनिवार और रविवार को दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में चलाया जा रहा है।

ऋचा पाराशर ने बताया कि मनीद्वीप फाउंडेशन का उद्देश्य ‘सेवा और स्वालंबन’ है। जरूरत मंदों के लिए मुफ्त जरूरी का सामान वितरण करने के अलावा  हमारी संस्था महिला सशक्तीकरण और गायों की सेवा के लिए काम करती है। हम महिलाओं को स्वारोजगार देने की दिशा में भी काम कर रहें हैं।  इसके तहत कई प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहें है और महिलाओं द्वारा तैयार सामान को बाजार में बेचने के लिए नेटवर्क बनाकर, उन्हें स्वालंबी बनाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। संस्था ने हर साल 250 से ज्यादा महिलाओं को इस अभियान में जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

ऋचा ने ये भी बताया कि गायों की सेवा के मकसद से हम, कई गौशालाओं में ऐसी मशीनों का मुफ्त वितरण करते हैं, जिससे घायल और चोटिल गायों का आसानी से इलाज किया जा सके, ताकि वे जल्द ठीक हो जाएं। साथ ही हम उन गौशालाओं की भी मदद करते हैं, जो दूध नहीं देने वाली और बुढ़ी गायों का रख रखाव अच्छे से करते हैं। हमारी संस्था ऐसी गोशालाओं को चिन्हित कर उन्हें गायों के लिए चारा आदि का मुफ्त वितरण करती है।

Exit mobile version