घुघली (महराजगंज): थाना क्षेत्र के ग्राम भुवनी विरैचा निवासी विष्णु पुत्र रामगोविंद साहनी एक स्वीट हाउस पर कचौडी सब्जी खा रहे थे।
अभी उन्होंने कचौडी तोड़ी ही थी कि उन्हें मरा हुआ काकरोच दिखाई दिया। विष्णु ने इसकी मोबाइल में फोटो खींच ली।
फोटो को लेकर जब दुकानदार के पास पहुंचा तो दुकानदार इन पर गुस्सा होने लगा। दुकानदार ने जब विष्णु से कहा कि खाना हो तो खाओ वरना पेमेंट करो और जाओ।
इस पर विष्णु और अन्य ग्राहक भड़क उठे। विष्णु ने इसकी शिकायत घुघली चौकी प्रभारी से की है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी रमेश वरूण ने कहा कि मामला संज्ञान में है। दुकानदार से पूछताछ की जाएगी।