महराजगंज: नहर में 4 साल की बच्ची की लाश मिलने से मची सनसनी, दो दिन पहले हुई थी गायब

दो दिन से गायब बच्ची के शव मिलने से जिले में सनसनी फैल गई है। बच्ची की गायब होने पर परिवार वालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की थी। लड़की का शव मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 June 2019, 3:32 PM IST

महराजगंज: जिले के गांव के पास नहर में एक 4 साल की बच्ची का शव मिला है। जिसके बाद से हर जगह सनसनी मच गई है। ये बच्ची दो दिन पहले ही घर से गायब थी। जिसके  बाद परिवार वालों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: बिना नम्बर प्लेट की बोलेरो ने साईकल सावर छात्र को मारी ठोकर,छात्र की हालत गंभीर

घटना स्थल पर पुलिस

महराजगंज, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परासिया इंद्रपुर गांव के पास नहर में तैरते हुई 4 साल की बच्ची का शव मिला है। बताया जा रहा है कि बच्ची पिछले दो दिनों से गायब थी, परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बच्ची का शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी गई है।

यह भी पढ़ें:रायबरेली: यूपी एसटीएफ ने पकड़ी शराब बनाने की अवैध फैक्‍ट्री, सात गिरफ्तार

बेटी के खोने के गम में मां बाप बहुत परेशान थे। लेकिन आज नहर में में बेटी के बजाय जब बेटी का शव मिला तो उनके होश उड़ गये। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उपर्युक्त मामले में सघनता से जाँच करने में जुटी पुलिस।

Published : 
  • 17 June 2019, 3:32 PM IST

No related posts found.