Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली के इस इलाके के झुग्गी-बस्तियों के लिए डीडीए ने निकाला ‘ड्रॉ’, पढ़ें पूरी डिटेल

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने यहां जेलरवाला बाग इलाके में झुग्गी बस्ती के निवासियों की पुनर्वास परियोजना के सिलसिले में 1,093 परिवारों के लिए ‘ड्रॉ’ निकाला है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली के इस इलाके के झुग्गी-बस्तियों के लिए डीडीए ने निकाला ‘ड्रॉ’, पढ़ें पूरी डिटेल

नयी दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने यहां जेलरवाला बाग इलाके में झुग्गी बस्ती के निवासियों की पुनर्वास परियोजना के सिलसिले में 1,093 परिवारों के लिए ‘ड्रॉ’ निकाला है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘ड्रॉ’ बुधवार को निकाला गया।

अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, 'दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने जेलरवाला बाग, अशोक विहार के झुग्गी-बस्ती निवासियों के पुनर्वास के लिए 1,093 परिवारों की पुनर्वास परियोजना के तहत ड्रॉ का आयोजन किया।'

डीडीए ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी को आवास उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण के अनुरूप डीडीए की ओर से 376 झुग्गी झोपड़ी समूहों का पुनर्वास किया जा रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि पुनर्वास परियोजना का उद्देश्य जेजे क्लस्टर के निवासियों को उचित सुख-सुविधाओं के साथ बेहतर और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है।

जेलोरवाला बाग में 424 वर्गफुट के 1,675 ईडब्ल्यूएस फ्लैट 31 जुलाई तक तैयार होने की संभावना है। परियोजना पर डीडीए द्वारा किए गए निर्माण की कुल लागत 421.81 करोड़ रुपये है।

Exit mobile version