दिल्ली में दिनदहाड़े बैंक में लूट, गन पॉइंट पर की लाखों की लूट

दिल्ली के तिलक नगर स्थित ओरिएंटल बैंक आफ कॉमर्स में बुधवार को एक नकाबपोश बदमाश बैंक खुलते ही लूट को अंजाम देकर फरार हो गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2020, 3:16 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के तिलक नगर स्थित ओरिएंटल बैंक आफ कॉमर्स में बुधवार को एक नकाबपोश बदमाश बैंक खुलते ही लूट को अंजाम देकर फरार हो गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तिलक नगर पुलिस को सुबह साढ़े 10 बजे ओबीसी बैंक से लूट की घटना के बारे में जानकारी मिली। 

मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि बैंक खुलते ही करीब 10.20 बजे एक नकाबपोश शख्स अंदर आया और सुरक्षा गार्ड से बंदूक छीनकर बैंक कर्मचारी से पैसे मांगने लगा। इस दौरान एक कर्मचारी ने नकाबपोश को डेढ़ लाख रुपये दे दिए। बदमाश रुपये लेते ही स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गया। (वार्ता)

Published : 
  • 12 February 2020, 3:16 PM IST