Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में ऑनलाइन फ्रॉड का भंडाफोड़, जानिये साइबर अपराधी मामा-भांजे के कारनामे

महराजगंज जनपद के साइबर थाने की पुलिस टीम ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले दो अभियुक्तों को धर दबोचा है। इनके पास से साइबर फ्रॉड करने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में ऑनलाइन फ्रॉड का भंडाफोड़, जानिये साइबर अपराधी मामा-भांजे के कारनामे

महराजगंजः जनपद में फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने एवं साइबर तरीके से फ्रॉड करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश साइबर थाने की टीम ने किया है। इस काले धंधे में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से कई तरह के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त लोगों को गुमराह कर ऑनलाइन फ्रॉड करते थे। इन्होंने इसके लिए फर्जी वेबसाइट dc. cr. sorgi. gov. in.viewcertificate.in/dashboard/profile.php भी बना रखी थी। दोनों अभियुक्तों में मामा-भांजा का संबंध बताया जा रहा है। 

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त करन उर्फ सुल्लर पुत्र स्व. रामदरश निवासी ग्राम बिन्दवलिया सिसवा राजा थाना भिटौली एवं दूसरा अभियुक्त अनुज राज पुत्र अमरजीत निवासी बेलवा बुजुर्ग थाना भिटौली को पुलिस ने साइबर फ्रॉड के जुर्म में गिरफ्तार किया है।

इन पर मुकदमा संख्या 26/2024 धारा 318(4), 336(3), 338, 61(2), 340(2) BNS, 66D it Act अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

बरामदगी 
अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 02 लैपटाप, 01 प्रिन्टर, 01 मानीटर, 01 सीपीयू, 01 की बोर्ड, 01 लैपटाप चार्जर, 01 प्रिन्टर केबल, 02 यूएसबी केबल, 01 सीपीयू केबल व 267  कुटरचित जन्म प्रमाण पत्र व 3 मृत्यु प्रमाण पत्र बरामद किये हैं।

Exit mobile version